Friday, 25 August 2017

बद-दुवाएं उनको लगे

बद-दुवाएं उनको लगे

बद-दुवाएं उनको लगे, जिन पर दुआओं का असर हो,

उन बद-दुवाओ का क्या करे राहगीर, जो सिर्फ आह हो,
जाने कितने लोगो के हाथ उठे, कितने लोगो की जा हो,

जानलो जा उसकी निकलती है जिसका कोई न गुनाह हो,
हर बात में धोखा हर बात में फरेब, जब जीना इम्तिहां हो,

वो हर इम्तिहान में फ़ैल होते है, जिसका  सनम बेवफा हो,

No comments:

Post a Comment