Sunday, 8 October 2017

*करवा चौथ वाला प्यार*

"देखो, बेवकूफी मत करो। रात भर से खांस रही हो, बदन बुखार में तप रहा है, और इस हालत के में भी निर्जल व्रत रखने का फितूर सवार है।"

"गौरव, ये मेरा पहला करवाचौथ है। प्लीज़ रखने दो मुझे, मैं कर लूंगी, तुम चिंता मत करो।"

"तुम्हें पता है कि करवा चौथ का व्रत क्यों रखा जाता है?"

"हाँ, पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए।"

"Exactly! और ऐसी बीमारी में, इतनी तकलीफ झेलकर, खुदकी सेहत खराब करके क्या तुम भगवान को मेरी लंबी उम्र के लिए कन्विंस कर पाओगी? मतलब, 'Charity begins at home' में भगवान भी तो विश्वास रखते होंगे ना।"

"क्या गौरव, कैसी बातें कर रहे हो। सब क्या सोचेंगे कि नई बहु से करवाचौथ का व्रत भी नहीं रखा गया।"

"सब क्या सोचेंगे, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता, All I care about is your health. अब और बहस नहीं करोगी, ये लो ब्रेकफास्ट करो और चुपचाप दवाई खाके सो जाओ।"

"पर गौरव, करवाचौथ..."

"वो मैं रख रहा हूँ ना, तुम्हारी अच्छी सेहत के लिए। Get well soon."

"अरे! तुम क्यों रखोगे? नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं हो रहा। लोग क्या कहेंगे.."

"क्या कहेंगे, यही कहेंगी तुम्हारे सहेलियाँ कि वो देखो, शोभिता का पति कितना केयरिंग है, काश! हमारे पति भी इतने केयरिंग होते।"

"बदमाश! हर बार मज़ाक करके argument जीत लेते हो।"

"सुनो..."

"हाँ, बोलो।"

"शाम को टाइम से छत पर आ जाना, मैं छलनी लेकर तुम्हारा इंतज़ार करूँगा।"

"बदमाश! आ जाऊंगी। चलो अब जाओ..."

"सुनो..."

"अब क्या?"

"आय लव यू।"

"ओफ्फो! आय लव यू टू। सुनो.."

"हाँ, बोलो।"

"तुम्हें, सच में, मेरे लिए व्रत रखने की कोई ज़रूरत नहीं है।"

" ओ मैडम! तुम्हारे लिए कौन व्रत रख रहा है। मैं तो अपनी लंबी उम्र के लिए व्रत रख रहा हूँ। तुम ठीक रहोगी तभी तो मैं भी जिंदा रह पाऊंगा ना।"

"ओफ्फो! तुम भी ना, कितने प्यारे हो।"

No comments:

Post a Comment